बदायूं, नवम्बर 11 -- बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने आगरा और मथुरा के महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन किया। यात्रा का पहला पड़ाव आगरा का विश्व प्रसिद्ध ताजमहल रहा। शिक्षकों ने इस अद्भुत धरोहर के इतिहास को विस्तार से समझाया। इसके बाद दल ने लाल किले का भ्रमण किया। अंतिम पड़ाव मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि रही। यहां पहुंचकर सभी विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और आध्यात्मिक शांति का अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह, दीपक शर्मा, परमेंद्र सिंह, राखी गुप्ता,अंजली, केशव शर्मा, पारस चंद्र आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...