आगरा, मार्च 1 -- शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को लोहामंडी और छत्ता वार्ड में सीलिंग की कार्रवाई की। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक बोदला रोड पर वासन फैक्ट्री के सामने अशोक तोमर और राजीव गुप्ता ने अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया था। जय माता दी सेवा सदन का संचालन किया जा रहा था। टीम ने इसे सील कर दिया। इसी प्रकार छत्ता वार्ड में मुकेश सिंघल ने हवेली बहादुर खां मैना गेट पथवारी पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए दुकानों का निर्माण किया गया था। इस मामले में प्राधिकरण ने नोटिस भी जारी किया था लेकिन काम बंद न होने पर शनिवार को टीम ने निर्माण को सील कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...