आगरा, मई 21 -- आगरा बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सामान्य देवेन्द्र सिंह धाकरे ने बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक में अपना त्यागपत्र दे दिया। उनका कहना है कि व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कारणों से अपने पद से अवमुक्त होना चाहते हैं। उन्होंने आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को भेजे पत्र में कहा कि आगरा बार की वर्तमान कार्यकारिणी में वह संयुक्त सचिव सामान्य के पद पर हैं। उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने पद से अवमुक्त करने का आग्रह किया। वहीं, आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार का कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...