प्रयागराज, मई 11 -- आगरा कैंट से प्रयागराज जंक्शन होते हुए बनारस तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब अधिक सुविधाजनक और क्षमता से भरपूर हो जाएगी। रेलवे की नई योजना के तहत इस ट्रेन में अब आठ की जगह 16 कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी संभव होगी। आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस में सात चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव कोच सहित कुल आठ कोच हैं। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से लंबे समय से इस ट्रेन को 16 कोच में तब्दील करने की मांग की जा रही थी। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, आगरा से बनारस के बीच प्रतिदिन यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही यह भी संकेत मिले हैं कि भविष्य में इस ट्रेन का संचालन आगरा कैंट के बजाय ईदगाह रेलवे स्टेशन से किया जा सकता है। वहीं, आगरा से अयोध्या धाम के लिए एक और वंदे भारत एक्स...