अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयोजन में डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम में चल रही बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में आगरा मंडल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अंडर 14, अंडर 17 और अंडर-19 आयु वर्ग की सभी स्पर्धा में विजय प्राप्त कर तिहरा खिताब अपने नाम किया। आजमगढ़ मंडल दूसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे उप्र कबड्डी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथियों कृष्ण मुरारी सिंह, राजेश प्रताप सिंह, राम निहोर तिवारी और राजू गुप्ता पार्षद ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया और विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी...