मुख्य संवाददाता, अगस्त 1 -- यूपी के आगरा में धर्मांतरण गैंग का मास्टर माइंड अब्दुल रहमान पाकिस्तान के छह नंबरों से बातचीत करता था। कॉल व्हाट्सऐप पर किए जाते थे, ताकि आसानी से कोई रिकॉर्ड न मिले। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये नंबर किसके हैं। पाकिस्तान से अब्दुल रहमान का क्या कनेक्शन है। सदर से लापता सगी बहनों के मामले में पुलिस ने छह राज्यों में दबिश देकर 14 लोगों को पकड़ा था। पांच आरोपित पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं। नौ आरोपित जेल में हैं। अभी तक की पूछताछ के बाद पुलिस का दावा है कि गैंग गजवा-ए-हिंद की मुहिम के तहत धर्मांतरण कराया करता था। धर्मांतरण के लिए विदेशों से भी फंडिंग मिलती थी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि अब्दुल रहमान, एसबी कृष्णा उर्फ आयशा, रहमान कुरैशी, हसन अली उर्फ शेखर राय एवं मोहम्मद अली उर्फ पीयूष पवार क...