आगरा, जुलाई 5 -- राज्य कर विभाग के आगरा जोन में खंडों का फिर से गठन किया गया है। अभी तक शहर एवं ग्रामीण इलाके में कुल मिलाकर 20 खंड हुआ करते थे, अब इनका समायोजन 15 खंडों में किया गया है। जीएसटी विशेषज्ञ सीए सौरभ अग्रवाल ने बताया कि राज्य में आगरा के अलावा अन्य जोन में भी खंडों की संख्या में कमी की गई है। यह स्थिति खंडों को समान करने के इरादे से की गई। अब हर खंड में कारोबारियों की संख्या को बराबर किया गया है। इससे हर कर निर्धारण अधिकारी पर कार्यभार बराबर रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...