आगरा, जून 15 -- आगरा क्लब के स्विमिंग पूल में रविवार को तैराकी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 40 तैराकों ने विभिन्न आयुवर्ग में प्रतिभाग किया। बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने अपनी तैराकी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आगरा क्लब के सचिव डॉ. कौशल नारायण शर्मा एवं निदेशक (खेल) डॉ. अनुपम गुप्ता ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कन्वेनर डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. आरबी सिंह, शशि जैन, कमल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...