कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर। रोहतक के एमडीयू में चल रहे नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीएसजेएमयू (छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय) ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। टीम ने डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर विश्वविद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 109 रन बनाए। टीम की ओर से माही ने 29 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अवनी सेठ ने 17 रन बनाए। जवाब में आगरा विश्वविद्यालय की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 90 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में वर्षा शर्मा, आयुषी और सिम्मी ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इससे कानपुर विश्वविद्यालय ने 18 रन से जीत दर्ज की। अब क्वार्टर फाइनल में टीम का मुकाबला एमडीयू रोहत...