मेरठ, अक्टूबर 9 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेशस्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में मेरठ मंडल की टीम ने आगरा मंडल की टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई रहे। उन्होंने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वाधान में आयोजित 4 दिवसीय प्रदेश स्तरीय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता मे प्रदेश के 14 मण्डलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला मेरठ मण्डल टीम और आगरा मण्डल टीम के बीच खेला गया। मेरठ मण्डल की टीम ने आगरा मण्डल की टीम को 87-69 के स्कोर से पराजित कर विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया। मेरठ मण्डल टीम की ओर से सबसे ज्यादा 39 अंक कु. अंशिका शर्मा ने अर्जित किए। वही उपविजेता रही आगरा...