आगरा, अप्रैल 7 -- -आगरा कॉलेज ने जारी की प्रवेश के लिए कटऑफ -एलएलएम में प्रवेश के लिए जारी की गयी कटऑफ आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। आगरा कॉलेज ने एलएलएम में प्रवेश की कटऑफ को जारी कर दिया है। कॉलेज ने एलएलएम के सत्र 2023-2024 की प्रथम वरीयता सूची जारी की है। प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया नौ अप्रैल को विधि संकाय में आयोजित की जाएगी। कॉलेज के विधि संकाय में संचालित विधि परास्नातक (एलएलएम) की कटऑफ को प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने जारी किया। मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक के अनुसार एलएलएम में सामान्य वर्ग के छात्रों को 85.79, ईडब्ल्यूएस के 75.89, ओबीसी को 78.18, ओबीसी दिव्यांग को 62.32, अनुसूचित जाति को 72.25 और अनुसूचित जाति दिव्यांग को 69.21 कटऑफ पर प्रवेश मिलेगा। विधि विभागाध्यक्ष प्रो. डीसी मिश्रा ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश नौ अ...