आगरा, जून 14 -- नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने प्रदेश की राज्यपाल से आगरा में विधि विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की है। यह जानकारी देते हुए समन्वयक मनीष अग्रवाल ने बताया कि हाल में लखनऊ में उनसे मुलाकात के दौरान इस मांग का प्रतिवेदन दिया गया। इस कार्य से आगरा को बड़े फायदे मिलेंगे। स्थानीय युवकों को उच्च स्तरीय कानूनी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर होगा। वे अपने शहर में ही रहकर करियर बना सकेंगे। पहले से ही शैक्षिक हब बन रहे आगरा की स्थिति और मजबूत होगी। न सिर्फ अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, छात्रों और शिक्षकों के आने से रोजगार और व्यवसाय बढ़ेगा। समाज में कानूरी जागरूकता होगी। यह महिलाओं और कमजोर वर्गों को लाभ होगा। सुझाव दिया कि आगरा में पहले से आगरा कॉलेज में विधि संकाय कार्यरत है। इसी को प्रारंभिक रूप से विधि विश्वविद्यालय का दर्ज...