अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आगरा के पूर्व बसपा विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की एचएमए मीट फैक्ट्री मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने सील कर दी। यह कार्रवाई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का उल्लंघन किए जाने पर की गई। टीम में शामिल विद्युत निगम अधिकारियों ने फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन भी काट दिया। थाना रोरावर के अर्न्तगत गांव तालसपुर स्थित एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लि. फैक्ट्री है। बीते दिनों इस फैक्ट्री में पशुओं के कटान के बाद निकलने वाले खून एकत्रित करने वाले टैंक की सफाई करते समय दो मजदूरों की मौत हो गई थी। इससे पूर्व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने फैक्ट्री में लगे ईपीएफ प्लांट से पानी का नमूना भरा था। जिसको जांच के लिए केन्द्रीय प्रयोगशाला भेजा गया। जहां से नमूना निर्धारित मानकों की तुलना में फेल हुआ। जिसके ब...