अलीगढ़, मई 18 -- आगरा के ध्यानार्थ.... आयुक्त, आगरा मंडल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल में खरीफ 2025 के लिए 626685 हैक्टेयर में फसलों की बुवाई का लक्ष्य रखा गया है, जो गत वर्ष से 42567 हैक्टेयर अधिक है। धान की उत्पादकता का लक्ष्य 31.57 कुंतल प्रति हैक्टेयर रखा गया है। मंडल में 46557.54 कुंतल लक्ष्य के सापेक्ष 47317.72 कुंतल बीज उपलब्ध है। वर्तमान में आवश्यकता से अधिक उर्वरक उपलब्ध है। विगत वर्ष में 254 सोलर पंप स्थापित किए गए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ 2024 में 25262 कृषकों के स्वीकृत दावों के सापेक्ष 21.741 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति प्रदान की गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 19 किश्तों में 3946.187 करोड़ की धनराशि 1509360 कृषकों को मिल चुकी है। विगत वर्ष 331 एफपीओ का गठन किया गया जो मिलेट्स उत्पाद, सीड प्रोसेसिंग, बीज उत...