अलीगढ़, मई 26 -- गंगा नहाने जा रहे आगरा के किसान की हादसे में मौत -बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा -मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान तोड़ा दम अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद गंगा नहाने जा रहे आगरा के किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र में ऑटो बाइक से टकरा कर पलट गया था। इसमें घायल ने सोमवार को उपचार के दौरान मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आगरा के नगला तलखी निवासी पन्नालाल (50) किसान थे। परिवार में पांच बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार रविवार को वह घर से गंगा नहाने निकले थे। क्वार्सी से ऑटों में बैठकर अनूपशहर जा रहे थे। रास्ते में छतारी थाना क्षेत्र में पहंुचते ही बाइक से टकराकर ऑटो पलट गया। हादसे में पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनो...