आगरा, अक्टूबर 6 -- आगरा की पहचान मुगलों से नहीं बल्कि शिवालयों से है। आगरा में भी प्राचीन और भव्य शिवालय हैं। यह विचार महापौर हेमलता दिवाकर ने सोमवार को कैलाश मंदिर परिसर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आगरा के शिवालय पुस्तक का विमोचन करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान कैलाश मंदिर के प्रमुख महंत निर्मल गिरी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक आगरा और पूरे क्षेत्र के नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्हें सनातन धर्म के बारे में इससे अच्छी जानकारी मिल सकेगी। लेखक ने अपनी पुस्तक में विस्तार से बताया है कि किस मंदिर की स्थापना कब और किस प्रकार हुई। उन्होंने विभिन्न सम्प्रदायों द्वारा बनाए शिवालयों का भी उल्लेख किया है। लेखक राजकिशोर शर्मा राजे ने बताया कि आगरा के शिवालय पर यह पहली प्रामाणिक पुस्तक है और इसमें हर मंदिर के फोटो भी है। कार्यक्र...