आगरा, अक्टूबर 6 -- आगरा की क्रिकेटर अंजली सिंह, रामा कुशवाह, अलमास भारद्वाज का चयन उत्तर प्रदेश की सीनियर टी-20 क्रिकेट टीम में हुआ है। उत्तर प्रदेश की टीम मोहाली (पंजाब) में आठ अक्तूबर को केरल के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम में शामिल आगरा की संपदा दीक्षित को उप कप्तान बनाया गया है। तीनों क्रिकेटर बीते कई साल से उत्तर प्रदेश की ओर से विभिन्न आयुवर्ग की टीमों में शामिल होकर शानदार प्रदर्शन करती रहीं हैं। तीनों के चयन पर डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन, राजेश सहगल, रंजना बंसल, तूलिका कपूर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हेमलता काला, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, सर्वेश भटनागर, अनीस राजपूत ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...