अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ की बारिश में अगर फंस गए तो आपकी गाड़ी किसी तरह से नही निकल सकती। अधिकतर मार्गों पर दो-दो फुट पानी भरा मिलेगा। इसमें आगरा रोड की हालत बेहद खराब है। आगरा कट पर भरे पानी का कोई इलाज नहीं है। एक बारिश के बाद यहां पर कई दिनों तक पानी जमा रहता है। यहां पर अलीगढ़ की तरफ आने वाली बसें सवारी उतारती है। सवारियों को गंदगी में ही उतरना पड़ता है। शहर के मार्ग की दुर्दशा देखनी हो तो आगरा कट गाजियाबाद कानपुर फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे जाएं। यहां पर बिना बारिश ही कीचड़ जमी दिख जाएगी। इस कट के जलभराव का इलाज नगर निगम के पास भी नहीं है। बड़ी समस्या बारिश में होती जब चारों तरफ से भीषण जलभराव की स्थिति रहती है। रविवार की शाम को हुई बारिश में यही हालात हुए। यहां पर सासनी गेट, कंपनी बाग आने वाली सवारियां बसों...