आगरा, मई 4 -- आगरा और लखनऊ ने डॉक्टर्स चैलेंजर्स ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को दूधिया रोशनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में मथुरा को और दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर को हार का सामना करना पड़ा। मीडिया प्रभारी डॉ. आलोक मित्तल ने बताया कि चौधरी अनेक सिंह स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में आगरा के कप्तान डॉ. गौरव शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। आगरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरा की टीम 20 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई। आगरा ने फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ के कप्तान भूपेंद्र ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना। जयपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में डॉ. मनु यादव के 71, डॉ. सुनील सहारन के 49 रन की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना...