पीलीभीत, फरवरी 21 -- भारत संचार निगम के नेटवर्क में अपराहन बाद अचानक फाल्ट आ गया। बताया गया कि एमएससी (मेन स्विच सेंटर) में आई तकनीकी खामी के चलते सैकड़ों मोबाइल खिलौना हो गए। इससे लोगों को जरूरी कार्य करने में परेशानियां का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की अपराहन में अचानक मोबाइल नेटवर्क गडबड़ाया तो लोग परेशान हो गए। बार बार मोबाइल को देख कर नेटवर्क न होने की समस्या पर बुदबुदाते नजर आए। इसकी जानकारी जब संचार निगम के अधिकारियों को दी गई तब सामने आया कि मेरठ और आगरा में नेटवर्क में दिक्कतें एमएससी में आए फाल्ट के कारण हुआ है। दिक्कतों के बीच एजीएम सतीश कुमार ने बताया कि नेटवर्क को रिस्टोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द नेटवर्क सहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...