धनबाद, फरवरी 25 -- कतरास। प्रतिनिधिबीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र के आगरडीह के पास बने गोफ की भराई शनिवार को गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन के निर्देश पर कर दी गयी। जेसीबी व स्कैनिया वाहनों से ओबी लाकर बने गोफ में भराई की गयी है। बता दें कि यहां बने गोफ से निकल रहे धुआं की वजह से आगरडीह में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है। बीसीसीएल इस इलाके को पूर्व में डेंजर जोन चिन्हित कर चुका है। सूत्रों के अनुसार कोयला चोरों के द्वारा अवैध उत्खनन कर जमीन के अंदर कोयला काट कर खोखला कर दिया गया है। जिसकी वजह से यहां लगातार गोफ बनने की घटना घट रही है। गोफ भराई कार्य में स्थानीय सीआइएसएफ के साथ बीसीसीएलकर्मी भी मौजद थे। विदित हो कि शुक्रवार को आगरडीह में अचानक 10 मीटर की परिधि का गोफ बन गया था, जहां से भारी मात्रा में धुआं निकलने लगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान ...