हरदोई, नवम्बर 11 -- हरदोई। प्रदेश शासन की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के विशेष प्रयासों से आगमपुर की क्षतिग्रस्त पुलिया पर लघु सेतु बनाए जाने के लिए धनराशि मंजूर हो गई है। लोक निर्माण विभाग को इसे बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रदेश शासन की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने बीते दिनों प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भेंट करके क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा और कई मांगों को प्रमुख रूप से उठाया था। जिन पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था। मंत्री श्रीमती तिवारी ने बताया कि उनकी मांगों में प्राथमिक मांग आदमपुर की क्षतिग्रस्त पुलिया थी जिससे क्षेत्र वासियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस मांग को प्रदेश के मुखिया ने तत्काल मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण के लिए धनराशि भी आवंटित हो गई है। ...