पलामू, मई 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के आदेशानुसार गर्मी के दिनों में आगजनी जैसे घटना से निपटने के लिए गुरुवार को छहमुहान पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पलामू अग्निशमन विभाग ने पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद उसे कैसे बुझाया जाय इसका तकनीक बताया। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर में रेगुलेटर जाम होने से या अन्य कारण से खाना बनाने के क्रम में आग लग जाता है तो उस समय घबराने की जरूरत नहीं है। हिम्मत के साथ एक बाल्टी पानी में कंबल, बोड़ा, या बड़ी चादर को भीगा कर गैस सिलेंडर ढकर आग बुझाने की जरूरत है। मौके पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के इंद्रजीत सिंह डिंपल, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...