बांका, मार्च 17 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के बेंहगा गांव में शनिवार को खपरैल के एक घर में आग लग गई। जिससे 25 हजार नगद सहित लगभग 2 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी। पीड़ित परिवार का मुखिया गांव का मोहम्मद फिरोज आलम बताया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद घर में महिलाएं इफ्तारी के लिए खाना बना रही थी। इसी दौरान चूल्हे से एक चिंगारी निकलकर घर में पकड़ गई, जिससे घर के एक कोने से आग की लपटें उठने लगी। जिसे देख घर के सभी सदस्य बाहर निकल आए तथा हो हल्ला किया। हल्ला सुनकर आसपड़ोस के लोग आए तथा आग बुझाने की कोशिश की। वहीं सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आधा घर जलकर राख हो चुका था। इस अग्निका...