मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली पुलिस ने लोक शांति भंग करने और आगजनी मामले में पांच अभियुक्तों को मंगलवार गिरफ्तार किया है। 18 जून को देहात कोतवाली क्षेत्र के अहमलपुर गांव में पिकअप की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने पिकअप कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। उसी दौरान घटना से आक्रोशित मृत बच्चे के परिजनों ने आरोपी पिकअप चालक के गांव में झोपड़ी और भूसे के कमरे में आग लगा दी। पुलिस ने 19 जून को अहमलपुर गांव निवासी रोमी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले में अभियुक्त अहमलपुर गांव निवासी सोनू, दूधनाथ, चन्दू, मन्तारा देवी और मीला देवी को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...