बहराइच, दिसम्बर 31 -- बहराइच। खैरीघाट थाने के गिरदा के मजरे धोबियनपुरवा में 23 दिसम्बर की रात में हमलावरों ने साबिर पुत्र अली अहमद के मड़हे में आग लगा दी थी। जिसके चलते मड़हा जलने से सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था। साबिर की पत्नी के शोर पर हमलावरों ने गालीगलौज की।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने यासीन सहित दो को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। उधर रिपोर्ट दर्ज होने से पीड़ितों को राहत हुई है। पीड़ित का कहना है कि उसका काफी नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई कैसे होगी यह बड़ा सवाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...