मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- औराई। थाना क्षेत्र की महेशवारा पंचायत के धरमपुर गांव में बीते मंगलवार की रात नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत से आक्रोशित परिजनों ने आरोपित समेत अन्य पट्टीदारों के घर में आग लगा दी। छोटन राय, जीवछ राय, संजय राय, प्रकाश राय, विकास कुमार, सुशील कुमार एवं मणि कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लड़का पक्ष ने लड़की के परिजनों पर आग लगाने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, औराई थाने के दारोगा रोशन मिश्रा भी पहुंचकर मामले की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...