श्रावस्ती, अगस्त 26 -- असर - हिन्दुस्तान ने इस खबर को कई बार अपने अखबार में प्रकाशित किया - मिला दो करोड़ 72 लाख का बजट, ठेकेदार ने शुरू कराया काम गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट वर्ष 2014 में शिक्षकों प्रशिक्षण देने के लिए (बायट ) ब्लाक शिक्षा एवं प्रशिक्षण शिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था। इससे अधूरा पड़ा था। जिसे हिन्दुस्तान से अपने अंक में प्रमुखता से कई बार प्रकाशित किया। इसके बाद शासन से बजट आ गया है और निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। हरदत्तनगर गिरंट में बायट के निर्माण के लिए शासन स्तर से तीन करोड़ 16 लाख रुपए मंजूर किए गए थे। जिसमें पहली किश्त के रूप में मात्र 38 लाख रुपए मिले थे। इस पर ठेकेदार ने नींव भरा कर काम बंद कर ...