कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर, संवाददाता। बर्रा-8 में विपिन तिवारी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को सर्विलांस टीम के जरिये अहम सुराग हाथ लगा है। विपिन के मोबाइल की लोकेशन बर्रा विश्व बैंक और कर्रही में मिली है। अब पुलिस की कवायद इन सवालों के जवाबों के ढूंढने की है कि फैक्टरी न जाकर विपिन ऑटो से बर्रा और कर्रही क्या करने गया था और किसके साथ गया था। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, बारा देवी चौराहे पर ऑटो से उतरने के बाद विपिन एक जगह देर शाम 7:58 पर कैमरे में कैद हुआ था। फिलहाल, आरोपों को ध्यान में रख पुलिस रिश्तेदार भाइयों समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बर्रा-8 में पांडु नदी के पास एक खाली प्लाट में साढ़ निवासी विपिन तिवारी की लाश मिली थी। विपिन के हाथ पीछे रस्सी से बंधे थे, जबकि मुंह ...