बिजनौर, अगस्त 8 -- इसे कुदरत का करिश्मा कहें या बाढ़ का दंश लेकिन जिस प्रोजेक्ट के लिए शासन प्रशासन और आईआईटी की टीमें कई वर्षों जूझ रही है, वह गंगा में आई बाढ़ ने स्वत ही पूरा कर दिया। गंगा में आई बाढ़ के कारण शुक्रवार को गंगा की धारा विदुर कुटी के मुख्य द्वार तक पहुंच गई और गंगा विदुर कुटी से सटकर बह रही है। करीब तीन दशक में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला है, जब गंगा की धारा विदुर कुटी के द्वारा पर बह रही है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद विदुर कुटी के समीप गंगा की धारा पहुंचने से स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल है। गौरतलब है कि महात्मा विदुर की जिस पावन कुटी के समीप गंगा की धारा लाने के पिछले प्रशासन द्वारा कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा था। इसके लिए मुख्यमंत्री भी विदुर कुटी में आयोजित जनसभा में गंगा को विदुर कुटी तक लाने के लिए ...