आजमगढ़, जुलाई 17 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। छिटपुट बारिश होने से परेशान लोगों को बुधवार की रात बादलों ने बड़ी राहत दी। शाम से एक बार जो सावन की झड़ी लगी तो फिर सुबह तक चलती रही। रातभर कभी रुक-रुक कर तो कभी झमाझम बादल बरसते रहे। बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई और मौसम सुहावना हो गया। जिले में पखवारे भर से हल्की-फुल्की बारिश हो रही थी। उमड़-घुमड़ कर बादल निकल जा रहे थे। जिससे उमस और गर्मी के कारण लोग बेहाल थे। तेज धूप होने के कारण लोगों की हालत बिगड़ जा रही थी। तपिश के साथ उमस ने लोगों का बुरा हाल कर रखा था। खेतों में दरार पड़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई थी। पर्याप्त बारिश नहीं होने से धान की रोपाई प्रभावित होने लगी थी। उमस के कारण लोग बेचैन जो जा रहे थे। घरों के भीतर पंखे और कूलर से भी राहत नहीं मिल रही थी। मंगलवार शाम स...