प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बार-बार रेलवे ट्रैक पर आपत्तिजनक चीजें मिलने से खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। दरअसल एक साल से लगातार रेलवे ट्रैक पर आपत्तिजनक वस्तुओं को रखा जा रहा है। इस तरह की साजिश या शरारत करने वाले इतने शातिर हैं कि अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। इस घटना से पहले पांच अप्रैल को फाफामऊ-अटरामपुर रेलखंड में गद्दोपुर ज्ञानकुंज कॉलोनी के सामने रेलवे ट्रैक पर किसी ने सोलर लाइट का खंभा रख दिया था। भोर में लगभग चार बजे ऊंचाहार की ओर से मालगाड़ी जा रही थी। लोको पायलट संजय शर्मा की नजर खंभे पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। उस वक्त भी लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोकी। आरपीएफ ने अज्ञात में केस दर्ज किया लेकिन पता नहीं चला कि किसी ने शरारत की थी। इस बार भी रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखा ग...