मेरठ, जून 12 -- सदर बाजार के सैन्य क्षेत्र के खंडहर में जिस महिला की रेप के बाद हत्या की गई, वो आखिर कौन थी? पुलिस शुरुआत में इस महिला को भीख मांगने वाली और इसी खंडहर में रहने वाली मानकर जांच कर रही थी, लेकिन वह महिला तो जीवित निकली। वह महिला पुलिस के सामने आ चुकी है और बताया कि खंडहर में जो बैग मिला था, वो उसका ही है। अब पुलिस के सामने मृतका की पहचान और कातिलों की धरपकड़ बड़ी चुनौती है। केस के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया है। गांधीबाग के पास एक वीरान खंडहर में नौ जून की सुबह एक महिला की लाश मिली थी। गला दबाकर हत्या करने और चाकू या पंच से चेहरे पर वार करने की पुष्टि की गई थी। फोरेंसिक टीम ने जांच की तो खुलासा हुआ कि महिला की हत्या दो से तीन दिन पहले की गई थी। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई गई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ...