हरिद्वार, मार्च 17 -- हरिद्वार। राजन हत्याकांड के बाद एक यश प्रश्न आ खड़ा हुआ है कि आखिर असलहों की खेप कहां से आ रही है। इस पहलू की गहराई तक पुलिस को पहुंचना होगा, वरना इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति होती रहेगी। रविवार की देर शाम सरेराह एक्कड़ रेलवे फाटक पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक की जान चली गई। बात यही खत्म नहीं होती है। एक बात साफ है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो रखे थे। आमना सामना होने पर हुआ खूनी संघर्ष उसका गवाह है। सवाल यह है कि आखिर असलहे कहां से आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं, इसकी जांच होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...