आजमगढ़, जून 29 -- आजमगढ़,संवाददाता। जिले के 251 परिषदीय स्कूलों में गुजर रहा एचटी तार कब हटेगा। एचटी तार न हटने से स्कूलों में बच्चों दुघर्टना की आशंका के बीच पढ़ने को विवश होते है। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र भी लिखे जा चुके है। इसके बावजूद एचटी तार को नही हटाया जा रहा है। जिसे लेकर शिक्षक और छात्र अभिभावक काफी परेशान है। जिले में 251 परिषदीय स्कूल के ऊ पर से बिजली विभाग के हाईटेंशन तार गुजरे हैं। इसमें से करीब डेढ़ साल पहले 131 स्कूलों से एचटी हटाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शासन को प्रस्ताव बना भेजा था। लेकिन अभी तक धनराशि नही मिल पायी है। इधर एचटी तार हटाने की कवायद न तो बिजली विभाग कर रहा है और न ही शिक्षा विभाग अपनी मजबूत पैरवी कर पा रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग कहना है कि हाईटेशन तार ह...