शामली, फरवरी 23 -- झिंझाना थानाभवन मार्ग की खस्ता हालत के चलते ग्रामीण व क्षेत्र वासियों को को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि मार्ग को बनवाने के लिए समाज सेवियों व व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर मार्ग को बनावाने की मांग की। लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता के आगे सब फेल है।चार वर्ष बीतने के बाद लोक निर्माण विभाग की निद्रा टूटी। ठेकेदार की कम्पनी रवि कंस्ट्रक्शन को डीबार कर पहला नोटिस जारी किया। झिंझाना थानाभवन मार्ग की खस्ता हालत चार वर्षों से अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से छुपी नहीं है। लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता के आगे कोई नहीं टिक पाया।वहीं सामाजिक संगठन व व्यापारियों ने भी मार्ग को बनवाने के लिए तहसील पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल तक कर डाली। लेकिन ठेकेदार के कान पर कोई जू तक नहीं रेंगी।अगर इस पूरे मार्ग की बात की जाये तो कस...