फतेहपुर, जून 9 -- खागा। नगर के जवाहर नगर में संचालित कान्हा गोशाला में 6 जून तक गोवंश की संख्या मानक मुताबिक होने के बावजूद आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक दिन बाद ही 7 जून को गोवंश की संख्या घटकर 330 रह गई। अध्यक्ष द्वारा बनाई गई सभासदों की समिति ने 7 जून को गोशाला में 330 गोवंश पाए। जबकि इसके ठीक एक दिन पहले 6 जून को नोडल अफसर डॉ महेन्द्र कुमार के निरीक्षण के समय यहां 408 गोवंश संरक्षित पाए गए थे। ईओ ने प्रकरण की जांच करते हुए गोशाला संचालन कर रही संस्था से जवाब तलब किया है। बीते जनवरी में कान्हा गोशाला के संचालन का दायित्व पाने वाली संस्था उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब पशुपालन विभाग के ज्वाइन्ट डायरेक्टर व नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार के निरीक्षण के अगले दिन सभासदों की समिति ने मौके पर जाकर गोवंश की गणना की तो बीते दिन के मुकाबले करीब 80 गोव...