सराईकेला, अगस्त 12 -- राजनगर, संवाददाता। राजनगर प्रखंड के तुमगां पंचायत अंतर्गत तुमग गांव में आखिरी सोमवारी के अवसर पर शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आमोदिनी महतो और जेएलकेएम के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। मंदिर के संस्थापक महादेव महतो की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जबकि आयोजन का जिम्मा समाजसेवी शशि भूषण महतो और जिला परिषद आमोदिनी महतो ने संभाला। महाप्रसाद वितरण में जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष (पूर्वी) संजय महतो, जेएलकेएम नेता सुजय प्रामाणिक, मंगल महतो, अनिल महतो, संजय महतो, विनोद महतो, बिपिन बिहारी महतो और सुमन महतो ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में शामि...