मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- इक्कीस सितंबर पितृपक्ष की अमावस्या को दस वर्ष का आखिरी और दूसरा सूर्यग्रहण लगेगा। लाइनपार स्थित श्री हरि ज्योतिष संस्थान के ज्योतिर्विद पंडित सुरेंद्र शर्मा एवं हिमगिरि कालोनी निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित केदार नाथ मिश्रा ने बताया कि यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा। यह रात में 11 बजे शुरू होगा और बाईस सितंबर की सुबह 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। यह ग्रहण चार घंटे से अधिक समय रहेगा। सूर्य ग्रहण रात में होने के कारण भारत में नजर नही आएगा। इसीलिए इसके सूतक मान्य नहीं होंगे। यह भारत को छोड़ ऑस्ट्रेलिया,अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर में दिखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...