नई दिल्ली, मई 26 -- सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के अपने और कोलकाता नाइट राइडर्स के आखिरी लीग गेम में केकेआर के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। केकेआर और एसआरएच पहले से ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर थीं। ऐसे में दोनों को सिर्फ फैंस के लिए खेलना था। इस मैच के बाद एसआरएच के फैंस को खुश रहे, लेकिन कोलकाता के फैंस को निराशा मिली। वहीं, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तो आईपीएल को बहुत कठिन करार दिया और कहा कि ये फॉर्मेट वास्तव में आपकी परीक्षा लेता है। अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेश सेरेमनी में कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हां, हमने गेंदबाजी करते समय कुछ गलतियां कीं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उन्होंने सभी खराब गेंदों का फायदा उठाया और अच्छी गेंदों को भी हिट किया। श्रेय SRH के बल्लेबाजों को ...