प्रयागराज, जून 10 -- ज्येष्ठ मास के पांचवें और आखिरी बड़े मंगल पर शहर के हनुमान मंदिरों में उल्लास छाया रहा। बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी, दारागंज के संकटमोचन हनुमान मंदिर व सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के परिसर में हर वक्त भक्तों की कतार देखी गई। अपने अभीष्ट हनुमानजी का आशीर्वाद पाने के लिए हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के दिनभर होते रहे सामूहिक पाठ के बीच जय श्रीराम, जय-जय हनुमान व सियावर रामचंद्र की जय के उद्घोष होते रहे। बड़े हनुमानजी मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने भोर में विधि विधान से सिंदूर का लेप लगाकर आरती उतारी। उसके बाद कपाट खुलते ही परिसर जयकारों से गूंज उठा। यहां दोपहर बारह बजे तक दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से मनोकामना पूरी होने के बाद बड़ी संख्या में निशान चढ़ाने के लिए लोग पहुंचते रहे। जबकि हनुमानजी का ...