नई दिल्ली, जनवरी 29 -- भाई को आखिरी बार फोन करना, चीखना-चिल्लाना, फोन का कट जाना और फिर पति द्वारा हत्या कबूल करना। मौत से पहले दिल्ली पुलिस की एक महिला कमांडो के अंतिम 5 मिनट काफी भयावह थे। महिला को उसके पति ने ही मौत के घाट उतार दिया था। स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (एसडब्ल्यूएटी) में कमांडो के पद पर तैनात 27 साल महिला पुलिसकर्मी की मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। महिला पर पति द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के कुछ दिनों बाद वह चल बसी।मेटल के डंबल से हमला एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि काजल नाम की महिला पर उसके पति अंकुर चौधरी (28) ने कथित तौर पर मेटल के डंबल से हमला किया। उसके बाद घर में दरवाजे के फ्रेम पर उसका सिर पटक दिया। यह घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के...