कौशाम्बी, मार्च 11 -- पुरखास चौराहा से लेकर केवट पुरवा गांव तक की बदहाल सड़क के मरम्मतीकरण को शुरू किया गया क्रमिक अनशन आखिरकार रंग लाया। सोमवार की सुबह से सड़क का निर्माण शुरू करवा दिया गया। इसे लेकर जिला पंचायत सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने भी आपके अपने अखबार हिंदुस्तान का आभार व्यक्त किया है। नेवादा विकास खंड क्षेत्र के पुरखास चौराहा से केवट पुरवा गांव तक की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक के गड्ढे हैं। इनमें गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है। इसकी वजह से आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। आसपास आबाद केवट पुरवा, मल्हीपुर, इसीपुर, पुरखास, गड़रियन का पुरवा, नंदा का पुरवा, उस्मानपुर बिगहरा आदि गांवों के लगभग 50 हजार ग...