बेगुसराय, जून 15 -- बीहट, निज संवाददता। सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुआ बीहट गुरुदासपुर टोला निवासी रामाधार सिंह का 30 वर्षीय इकलौता पुत्र विक्रम आखिरकार जिंदगी की जंग हार ही गया। बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बेगूसराय नगर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया। गत 12 जून को बीहट चांदनी चौक के निकट गलत लेन से आ रही एक बाइक से टक्कर होने के बाद बाइक सवार विक्रम गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे पहले इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया और उसके बाद पटना ले जाया गया था। पटना में शनिवार की सुबह डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी। घर लाने के क्रम में फिर से सांस चलने के कारण परिजनों ने उसे बेगूसराय में डा. अभिषेक के क्लीनिक में भर्ती कराया और वहां ...