अररिया, मई 4 -- अररिया। वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद पश्चिम बंगाल समेत कई स्थानों पर हुए उग्र प्रदर्शन को देखते हुए अररिया में शनिवार को निकला आक्रोश मार्च को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। शनिवार की सुबह से ही एएसपी रामपुकार सिंह , एसडीओ अनिकेत कुमार व नगर थानेदार मनीष कुमार रजक पुलिस टीम के साथ शहर में गश्त करते दिखे। थानेदार मनीष कुमार रजक पुलिस बल के साथ जीरोमाइल से लेकर चांदनी चौक तक पैदल मार्च किया। इसके अलावा सभा स्थल, जीरोमाइल चौराहा, अस्पताल चौक,चांदनी चौक, सुभाष स्टेडियम मार्ग के आसपास पुलिस बल सुरक्षा के नजरिए से तैनात रहा। एएसपी रामपुकार सिंह व एसडीओ अनिकेत कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...