बिजनौर, मई 3 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को नजीबाबाद बाजार बंद रखा गया। नगर के सभी व्यापारिक संगठन और संस्थाओं ने समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और पाकिस्तान का पुतला फूंका। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अधक्ष कपिल सर्राफ व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अंकित राजपूत ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा दो मई को बाजार बंद का आह्वान किया था। जिसका सभी व्यापारियों व छोटे-बड़े दुकानदारों ने समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान व दुकाने बंद कर बाजार बंद को सफल बनाया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के विरोध में बाजार कल्लूगंज में पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर विरोध जताया गया। इस अवसर पर शाहिद सिद्दीकी, मोनिका यादव, इं...