समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- खानपुर। थाना क्षेत्र के मनवाड़ा गांव निवासी अरविंद सहनी की हत्या के बाद पोस्टमार्टम से लाश आते ही आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर मथुरापुर- गुदारघाट -बहेड़ी मुख्य सड़क को मिडिल स्कूल सिरोपट्टी के समीप जाम कर यातायात बाधित कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। उस रास्ते से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। जाम की स्थिति को देख कई लोग वैकल्पिक रास्ते से अपने गंतव्य की ओर निकल गये। वहीं अरविंद की हत्या से आक्रोशित लोग डीएसपी के आने की मांग पर अड़े थे। जाम स्थल पर लोगों का कहना था कि खानपुर पुलिस की गश्ती क्षेत्र में सक्रिय नहीं होती है। उधर, लोगों ने पुलिस से कहा कि सिरोपटटी स्थित लाईन होटल से ईलमास नगर चौक के बीच बाइक सवार बदमाश किस्म के लोग घूमते रहते हैं। इस दौरान मौका मिलते ही बदमाश घटना को अंजाम देने का प्रयास करते हैं। सड़क...