चम्पावत, नवम्बर 29 -- पाटी में ब्लॉक स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ उप शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतिभा निखारने में मदद मिलती है। आकृति निर्माण में बबीता विजेता बनीं पाटी बीआरसी में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय रंगोत्सव का आयोजन किया गया। प्राथमिक वर्ग में पीओपी से निर्मित विभिन्न आकृति निर्माण प्रतियोगिता में राप्रावि जौलाड़ी की बबीता पहले और गागर की शिवानी दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग की चित्रकला में राउप्रावि बिसारी के नैतिक, प्रियांशु और जीआईसी पाटी की वैशाली प्रथम तीन स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग की ऐपण प्रतियोगिता में जीआईसी देवीधुरा की सलौनी पहले, जीआईसी देवीधुरा की जिया दूसरे और जीआईसी पाटी की साक्षी तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रशास...