कौशाम्बी, जून 21 -- बारिश व तेज हवाओं के बीच गुरुवार की शाम आकाश से जगह-जगह मौत बरसी। चमक व गरज के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। खेत व खलिहान में मौजूद रहे लोग इसकी चपेट में आए। हादसे से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं प्रशासन ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जांन गंवाने वालों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए रिपोर्ट मांगी है। गुरुवार की शाम जिले में वज्रपात की कई घटनाएं हुई। मंझनपुर तहसील के जुगराजपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सतीश कुमार (13) पुत्र शिवपूजन, मनीष(13) पुत्र फूलकुमार की खेत में मौत हो गई। इनके साथ गांव के ही पवन और दीपांजली भी थीं। दोनों झुलस गए हैं, दोनों का इलाज चल रहा है। इसी तरह तारा का पूरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने स...