पौड़ी, मई 4 -- क्षेत्र के चीफ फार्मेसी अधिकारी डीपी खनशली के पुत्र डा.आकाश खनशली ने स्वीडन की स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी से कंडेंस्ड मैटर फिजिक्स के 'एक्सपेरीमेंटल इन्वेस्टीगेशन ऑफ हैवी फर्मिऑन क्वांटम क्रिटिकेलिटी' टाइटल में डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर परिजनों व क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। चीफ फार्मेसी अधिकारी डीपी खनशली व शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाध्यापिका माता सुमित्रा खनशली के सुपुत्र आकाश खनशली ने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर धुमाकोट से लेने के बाद विद्यामंदिर काशीपुर से इंटरमीडिएट पास किया। उसके बाद पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून से बीटेक किया। इसके बाद गेट द्वारा आईआईटी बीएचयू से पूर्ण करने पर रिसर्च के लिए स्टॉक होम यूनिवर्सिटी स्वीडन में चयन हुआ। आकाश के पिता डीपी खनशली का कहना है कि आकाश न...